25 Sept 2024
credit: x@Prof_Cheems
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक प्यारे वीडियो वायरल होते हैं जो दिन बना देते हैं.
ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है जिसे देखकर आप भी कहेंगे- सो क्यूट.
इसमें एक नवजात के हाथों से उसकी ही दूध की बोतल धुलवाई जा रही हैं.
दरअसल, छोटी बोतलों में बड़े हाथ नहीं घुस सकते तो मजे लेते हुए बच्चे के हाथों से ही इसके धुलवाया जा रहा है.
वीडियो पर लोग ढेरों प्यारे कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- ये शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है.
एक अन्य ने लिखा- भाई बाल मजदूरी न करवाओ, जेल होगी.