बेटी की बैचेलरेट  में दोस्तों संग पहुंची मां, दिया ऐसा सरप्राइज कि रो पड़ी...

बेटी की बैचेलरेट  में दोस्तों संग पहुंची मां, दिया ऐसा सरप्राइज कि रो पड़ी...

शादी से पहले होने वाली बैचेलरेट पार्टी खूब ट्रेंड में है. इसमें लोग अपने दोस्तों के साथ बैचेलर टाइम को अपने तरीके से इंज्वाय करते हैं.

 शायद ही कभी आपने देखा हो कि किसी को उसके मां ने ही बैचलर पार्टी दी हो. हाल में शादी के तैयारियों में जुटी एक लड़की के साथ ऐसा ही हुआ

वीडियो में लड़की मां उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर उसे कमरे में लाती है और फिर अचानक दोस्तों संग डांस कर उसे सरप्राइज देती है.

लड़की की मां ने फिल्म मम्मा मिया के गाने सुपर ट्रूपर पर डांस किया। वीडियो को मेजिकली न्यूज के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया था.

होने वाली दुल्हन ये देखकर जिस तरह हैरान रह जाती है उतनी ही खुश भी हो जाती है.

वीडियो वायरल होने के बाद से लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वाह.. कूल मॉम.

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- कितनी लकी हो कि तुम्हें ऐसी मां मिली, दोस्तों की जरूरत ही नहीं.