दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में 8,848 मीटर की ऊंचाई से एवरेस्ट का 360 डिग्री व्यू दिखाया गया है. वो भी उसकी चोटी से.
चारों तरफ बर्फ से ढकी चोटियां, तेज चलती हवाएं और एवरेस्ट के टॉप पर खड़े पर्वतारोहियों का ग्रुप. नजारा ऐसा कि यकीन करना मुश्किल हो जाए.
बता दें कि वीडियो 12 मई, 2021 को चाइनीज पर्वतारोही गाओ ली द्वारा शूट किया गया था. जो अब फिर से वायरल हो रहा है.
इस क्लिप को शेयर करते हुए गाओ ली ने लिखा- हाय, 8848.86 मीटर. एवरेस्ट का 360 डिग्री शिखर का अद्भुत दृश्य. मैंने इसे 12 मई को शिखर पर शूट किया था.
गाओ ने बताया कि नेपाल के मिंगमा जी के साथ एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने का यह उनका दूसरा मौका था. पहली बार उन्होंने 14 मई, 2018 को इस शिखर पर चढ़ाई की थी.
गाओ ली के इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, वो सात महाद्वीपों की सभी 7 चोटियों पर चढ़ने के मिशन पर हैं. वह पहले ही 6 चोटियों की चढ़ाई पूरी कर चुके हैं.
जिनमें एवरेस्ट, के2, अन्नपूर्णा, ल्होत्से, मकालू और ब्रॉड पीक शामिल हैं. फिलहाल, उनका वीडियो इंटरनेट पर काफी सराहा जा रहा है.
Credit: Insta/Gao Li