ट्रेन में प्रोजेक्टर पर देखी फिल्म

सिडनी में एक यात्री ने ट्रेन में सफर के दौरान प्रोजेक्टर पर फिल्म देखी.

ये मामला पश्चिमी सिडनी का है. ट्रेन में ग्रे हुडी पहने यात्री फास्ट एंड फ्यूरियस फिल्म देख रहा था.

वीडियो क्लिप को टिकटॉक पर शेयर करते हुए लिखा गया 'सिडनी ट्रेनों में थिएटर, क्या शानदार सुविधा है. 

शख्स यात्रा के दौरान मालिश मशीन की सहायता से अपने हाथ और कंधों पर मसाज भी कर रहा था.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, 1 लाख से ज्यादा बार लोगों ने देखा 

ट्रेन की बोगी की दीवार पर चलाई फिल्म 

ट्रेन में फिल्म देखते, मसाज करते हुए ये शख्स बेफिक्र नजर आ रहा है. 


यात्री की सरलता का ये खास अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

ट्रेंडिंग की खबरें पढ़ें यहां...

Read More