26 April, 2022

सरकार पर भड़कीं धोनी की पत्नी 

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी ने झारखंड सरकार पर जमकर अपना गुस्सा निकाला है.

दरअसल साक्षी इन दिनों झारखंड में होने वाली बिजली कटौती से काफी परेशान चल रही हैं.

साक्षी ने ट्वीट कर झारखंड में हो रही बिजली कटौती पर गंभीर सवाल उठाए हैं. 

ट्वीट करते हुए साक्षी ने सरकार से पूछा है कि आखिर राज्य में इतने सालों से बिजली संकट क्यों है.

साक्षी ने लिखा, 'झारखंड के एक करदाता के रूप में बस यह जानना चाहती हूं कि यहां इतने सालों से बिजली संकट क्यों है?' 

उन्होंने आगे लिखा, 'हम जिम्मेदारी के साथ ऊर्जा बचत करने की पूरी कोशिश करते हैं.'

झारखंड में बिजली की समस्या को लेकर साक्षी पहले भी सवाल खड़े कर चुकी हैं.

इस ट्वीट पर साक्षी को लोगों को खूब समर्थन मिल रहा है और लोग सरकार से सवाल करने पर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

लोगों का कहना है कि झारखंड में बिजली कटौती की समस्या बहुत सालों से है फिर भी इसे दूर करने की कोशिश नहीं की जा रही है.