मुगलों के वंशज को हर महीने मिलती है इतनी पेंशन!

25 March 2025

अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर के परपोते की खुद को पत्नी बताने वाली सुल्ताना बेगम ने बताया कि आज वो किस हालत में जी रही हैं और उन्हें कितनी पेंशन मिलती है?

Credit: AFP

सुल्ताना कोलकाता के हावड़ा में रहती हैं. वो खुद को अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर के परपोते की पत्नी बताती हैं.  

Credit: AFP

सुल्ताना बेगम ने बीबीसी को बताया कि मेरी पैदाइश लखनऊ की है और परवरिश कोलकाता में हुई. मेरे नाना मुझे यहां लेकर आए थे.

Credit: AFP

सुल्ताना ने बताया कि उनके पति प्रिंस मोहम्मद मिर्जा बेदार बख्त थे, जो अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर के परपोते थे. कोलकाता में ही सुल्ताना का निकाह बहादुर शाह जफर के परपोते से हुआ था.

Credit: Getty

सुल्ताना बेगम ने बताया कि जब जवाहर लाल नेहरू को उनके बारे में पता चला तो 1960 में बहादुर शाह जफर के परपोते के लिए 250 रुपये पेंशन तय की गई .

Credit: Getty

सुल्ताना के अनुसार मिर्जा मोहम्मद बेदार बख्त का जन्म 1920 में रंगून में हुआ था. उनको रहने के लिए अंग्रेजों ने घर दिया, नौकर-चाकर दिया और कहा कि वे रंगून के बाहर न जाएं. 

Credit: Getty

बेदार बख्त को फूल की टोकरी में छिपा कर भारत लाया गया था. उनको घुड़सवारी आती थी. उन्हें कुश्ती और बॉक्सिंग भी सिखाई गई थी.

Credit: Getty

सुल्ताना ने बताया कि मुझे एक बार राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मिलवाया गया था. जिसने भी उनसे मिलवाया, उन्होंने ही आवेदन तैयार किया और उसमें 10 हजार रुपये पेंशन देने की मांग की गई थी.

Credit: AFP

अब मुझे 6 हजार रुपये पेंशन मिलते हैं. उसमें भी ढाई हजार किराया देती हूं. बाकी जो बचे उसमें से क्या खाएंगे और कैसे रहेंगे समझा जा सकता है. मैंने बुक बाइंडिंग, चूड़ियां बनाने और धागे का काम कर अपनी जरूरतों को पूरा किया है.  

Credit: AFP