30 Mar 2025
Credit: META
मुगल इतिहास के बारे में आज भी लोग काफी ज्यादा पढ़ना पसंद करते हैं.
औरंगजेब के नाम पर औरंगाबाद शहर तो आपने जरूर सुना होगा. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि औरंगजेब के नाम पर देश में 177 शहर है.
औरंगजेब की मृत्यु महाराष्ट्र में हुई थी. लेकिन, औरंगजेब की कब्र औरंगाबाद रेलवे स्टेशन से करीब 24 किलोमीटर दूर बनी है.
दिल्ली में पहले औरंगजेब के नाम से एक रोड भी था. लेकिन, एनडीएमसी ने अगस्त 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था.
2011 की जनगणना के अनुसार, देश में लगभग 177 टाउन और गांव ऐसे हैं जिसका नाम औरंगजेब के नाम पर है.
औरंगाबाद से जुड़ा सबसे मशहूर नाम औरंगाबाद है. देशभर में 63 औरंगाबाद हैं, जिनमें से 48 उत्तर प्रदेश में हैं.
इसके अलावा औरंगजेब के नाम पर कई और नाम भी है. औरंगापुरा (35), औरंगानगर (3), औरंगजेबपुर (13), औरंगपोर (7) और औरंगाबर (1).
इसके अलावा भारत में 38 गांव का नाम औरंगजेब के नाम पर है. जैसे- औरंगाबाद खालसा, औरंगाबाद दालचंद.