भारत का वो सनकी सुल्तान, जरा सी बात पर करवा देता था कत्लेआम

08 october 2024

Credit: AI

भारत पर कई राजाओं और बादशाहों ने शासन किया. कुछ अपने अच्छे कामों के लिए आज भी याद किये जाते हैं. वहीं कुछ अपनी सनकी फरमानों की वजह से जाने जाते हैं.  ( यहां लगी सारी फोटो AI Representational हैं)

Credit: AI

भारत में भी मुगलों से पहले एक ऐसा ही शासक हुआ, जिसे उनके सनकी आदेशों के कारण पागल सुल्तान या राजा कहा जाता है. इतिहासकारों ने उसे रक्त पिपासु तक कहा था. 

Credit: AI

उस सनकी सुल्तान का नाम था मुहम्मद बिन तुगलक. इनकी सनक ऐसी थी कि आज भी कोई अजीबोगरीब फैसले या सख्त आदेश के लिए उसे तुगलकी फरमान कहा जाता है.  ( यहां लगी सारी फोटो AI Representational हैं)

Credit: AI

उनके सबसे विवादास्पद निर्णयों में से एक था राजधानी को दिल्ली से देवगिरी स्थानांतरित करने का आदेश. देवगिरी का नाम उन्होंने दौलताबाद रखा था. इसके लिए काफी कत्लेआम मचाई गई थी.

Credit: AI

कुछ इतिहासकारों और किंवदंतियों के अनुसार, वृद्ध, बीमार और अशक्त लोगों सहित आम लोगों को भी जबरन दिल्ली से दौलताबाद जाने को मजबूर किया गया.

Credit: AI

कहा जाता है कि जिस किसी ने भी दिल्ली से दौलताबाद जाने से इनकार किया. उनकी पिटाई की गई. यहां तक की कत्ल तक करवा दिया गया. कई इतिहासकारों ने उन्हें खूंखार और सनकी बादशाह बताया है.

Credit: AI

मुहम्मद बिन तुगलक 1325 से 1351 तक दिल्ली का सुल्तान था. वह गयासुद्दीन तुगलक का सबसे बड़ा बेटा था. उसे इतिहास में 'पागल'शासक भी कहा जाता है.

Credit: AI

मध्यकालीन भारत में मुहम्मद बिन तुगलक जितना विवादास्पद कोई दूसरा शासक नहीं था. वह अपने अजीब और आवेगी व्यवहार के लिए जाना जाता था.

Credit: AI