मुंबई में लोकल ट्रेन में रोजाना हजारों सफर करते हैं और काम से थकने बाद इसी की भीड़ में लंबा समय बिताते हैं.
हाल में इस लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हुआ जो मजेदार है.
इसमें ट्रेन में ही सफर करने वाला एक व्यक्ति चलती ट्रेन में लता मंगेश्कर का गाना 'कांटा लगा...' गा रहा है.
वीडियो में आगे जो दिखता है वह और भी जबरदस्त है. दरअसल, शख्स के गाने पर कई सारे लोग खुल कर डांस कर रहे हैं.
इसमें अधिकतर लोग उम्रदराज हैं जो ताली बजाकर और नाचकर जमकर मजे कर रहे हैं.
ट्रेन के कोच का माहौल बहुत ही खुशनुमा हो गया है.
कंटेंट क्रिएटर कल्पेश राना ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे.
एक यूजर ने कमेंट किया- ये वो लोग हैं जो अपने कान में हेडफोन ठूंस करके नहीं बैठे बल्कि जिंदगी जी रहे हैं.