प्रेम पत्र और फोन कॉल पर शर्माने वाले जमाने को शायद ही आज की पीढ़ी याद करे. लेकिन उस जमाने को देखने वाले लोग जरूर करते हैं.
अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. जो आपको उस जमाने की याद जरूर दिला देगा.
इस वीडियो में बुजुर्ग कपल ने 'रिमझिम गिरे सावन...' गाने को रिक्रिएट किया है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
वीडियो को आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है. इसमें बुजुर्ग कपल ने मुंबई की बारिश में भीगते हुए गाने का हर एक सीन रिक्रिएट किया है.
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'इसका वायरल होना जायज है. बुजुर्ग कपल ने 'रिमझिम गिरे सावन' गाने को मुंबई में उन्हीं स्थानों पर दोहराया, जहां फिल्म में किया गया था.'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं उनकी सराहना करता हूं. वो हमें बता रहे हैं कि अगर आप अपनी कल्पना को देखेंगे, तो आप जीवन को उतना ही सुंदर बना सकते हैं, जितना आप चाहते हैं.'
वीडियो को अभी तक 1.2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसे लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं. जबकि बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है.
बॉलीवुड के इस गाने में अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी दिखाई देते हैं. जबकि इसे गाया किशोर कुमार और लता मंगेश्कर ने है.
ये गाना मंजिल नाम की फिल्म का है. जिसे बसु चटर्जी ने डायरेक्ट किया था. लोग वीडियो पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा है, 'उम्र बस एक नंबर है. अपने अंदर के बच्चे को जीवित रखें. इसे प्यार करें. जानकारी के लिए धन्यवाद.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'मैं आपको बताता हूं कि 1982 में बारिश के दौरान मरीन ड्राइव सचमुच जादुई जगह थी. और फिर उसके बाद पुरोहित के यहां भोजन करना.'