Credit- Instagram/@aniljewellersofficial
पेट लवर्स अपने प्यारे जानवर के प्रति प्यार जाहिर करने के लिए कुछ भी कर जाते हैं. कुछ ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है.
मुंबई की रहने वाली सरिता सलदान्हा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उनका पेट डॉग भी दिख रहा है.
सरिता ने अपने पेट डॉग को उसके जन्मदिन के मौके पर 2.5 लाख रुपये की सोने की चेन तोहफे में दी है.
वो वीडियो में उसके साथ एक ज्वैलरी शॉप में नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो को अनिल ज्वैलर्स नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
ये चेंबुर में स्थित एक ज्वैलरी स्टोर है. यहां सरिता अपने पेट डॉग टाइगर के साथ आई थीं. टाइगर को जब चेन पहनाई जाती है, तब वो खुशी से अपनी पूंछ हिलाता है.
वीडियो के टेक्स्ट में लिखा है, 'सरिता ने अपने प्यारे कुत्ते टाइगर का जन्मदिन विशेष तरीके से मनाने का फैसला किया. इस अवसर को यादगार बनाने के लिए, वो अनिल ज्वैलर्स आईं और अपने दोस्त के लिए एक शानदार चेन चुनी.'
सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोगों को पेट डॉग और उसके मालिक के बीच का प्यार काफी पसंद आया.
एक यूजर ने लिखा, 'पालतू जानवरों में भी भावनाएं होती हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने उसे अंदर आने दिया.'