झाड़ू, रेत और... कैसे बनते हैं आपके पसंदीदा मुरमुरे? देखें VIDEO

Credit- yummybites_kt/Instagram

मुरमुरे खाना लगभग सभी को पसंद होता है. इसे भेल पूरी बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है.

इसके अलावा ये नमकीन और प्रसाद सहित कई डिश को बनाने में इस्तेमाल होता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर मुरमुरे कैसे बनाए जाते हैं? अगर नहीं तो अब जान लीजिए.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें मुरमुरे बनाने का तरीका बताया गया है.

इसके वीडियो को इंस्टाग्राम पर yummybites_kt नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. लोग इस पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं.

कैप्शन में लिखा है, 'आपके शहर में इसे क्या कहते हैं?' इसका जवाब लोग कमेंट करते हुए दे रहे हैं.

एक यूजर ने कहा कि इसे बंगाल में मुरी कहते हैं. जबकि दूसरे यूजर ने कहा कि इसे मालवा में परमाल कहते हैं.