'इतनी हॉट हूं कि लोग मुझे पार्टी में भी नहीं बुलाते...' खूबसूरती से परेशान महिला

16 Dec 2024

Credit-@marinasmithoficial

क्या किसी की खूबसूरती किसी के लिए मुसीबत बन सकती है? कुछ ऐसी ही परेशानियों से जूझ रही हैं ब्राजील की मॉडल मारिना स्मिथ

Credit-@marinasmithoficial

मारिना स्मिथ का कहना है कि उनकी खूबसूरती लोगों के लिए असुरक्षा का कारण बन जाती है. इसी वजह से उन्हें कभी पार्टियों में आमंत्रित नहीं किया जाता.

Credit-@marinasmithoficial

हर साल की तरह इस बार भी मारिना स्मिथ क्रिसमस अकेले मनाने को मजबूर हैं, क्योंकि उनकी दोस्त जलन और असुरक्षा के चलते उन्हें पार्टियों में आमंत्रित नहीं करतीं

Credit-@marinasmithoficial

मारिना ने साफ किया कि उन्होंने कभी अपने दोस्तों के पार्टनर्स के साथ नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश नहीं की और वह उनके रिश्तों का सम्मान करती हैं.

Credit-@marinasmithoficial

ऐसे ही कुछ सामना सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सबरीना लो को भी करना पड़ा. उनका कहना था अपनी दोस्त की ब्राइडल पार्टी से बाहर कर दिया गया, क्योंकि उसकी स्लिम फिगर के कारण ध्यान भटकने का डर था

Credit-@marinasmithoficial

मारिना ने खुलासा किया कि दोस्तों ने उनके बारे में गुप्त रूप से एक व्हाट्सएप ग्रुप में चर्चा की और उन्हें इससे बाहर रखा.

Credit-@marinasmithoficial

उनका कहना है कि उनकी सिंगल और खूबसूरत होने की वजह से दोस्त इनसिक्योर हो गए हैं और इससे उनकी दोस्ती में दरार आ गई.

Credit-@marinasmithoficial