'मुझे मेरे कुत्ते ने गोली मार दी...', खून से लथपथ शख्स पहुंचा पुलिस स्टेशन

12 Feb 2025

Credit:Representative Image(AI)

अमेरिका से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने पुलिस को बताया कि उसके पालतू कुत्ते ने गलती से उसे गोली मार दी.

Credit:Representative Image(AI)

'न्यूयॉर्क पोस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना जेराल्ड किर्कवुड नाम के शख्स के साथ हुई. उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बिस्तर पर आराम कर रहा था, तभी उसकी जांघ में गोली लग गई.

Credit:Representative Image(AI)

सामने कुछ दूरी पर उसका पालतू पिटबुल कुत्ता खड़ा था, बगल में रिवॉल्वर पड़ी थी, और पिटबुल उसे घूर रहा था.

Credit:Representative Image(AI)

उसे समझ ही नहीं आया कि यह कैसे हुआ. एक पल के लिए तो उसे लगा कि क्या कुत्ते ने सच में गन चला दी?

Credit:Representative Image(AI)

जब पुलिस को इस अनोखी घटना की सूचना मिली, तो वे भी हैरान रह गए. शुरुआत में पुलिस को यकीन नहीं हुआ, लेकिन किर्कवुड की गर्लफ्रेंड ने भी इस कहानी की पुष्टि की.

Credit:Representative Image(AI)

किर्कवुड की गर्लफ्रेंड ने बताया कि बिस्तर के सामने रखी मेज पर एक लोडेड गन थी, जिसे किर्कवुड आमतौर पर अपनी सुरक्षा के लिए रखते हैं.

Credit:Representative Image(AI)

लेकिन उस रात, पिटबुल ने लोडेड गन को मेज से गिरा दिया. अचानक, उसका पैर ट्रिगर में फंस गया, और इससे पहले कि हम कुछ समझ या कर पाते, गोली चल गई.

Credit:Representative Image(AI)

गोली किर्कवुड की जांघ को छूती हुई निकल गई, जिससे उसे हल्की चोट आई. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Credit:Representative Image(AI)