हंगरी की एयरलाइन विज एयर की फ्लाइट अटेंडेंट ने आसमान में दिखी एक रहस्यमयी चीज को कैमरे में कैद कर लिया है.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं. लोग इसे एलियन स्पेसक्राफ्ट बोल रहे हैं.
उनका कहना है कि एलियन स्पेसक्राफ्ट धरती पर आया था. ये यूरोप के ऊपर तैरता हुआ दिखा. ये वीडियो इसी हफ्ते का है.
इसे जिस विमान से रिकॉर्ड किया गया, वो पोलैंड में ल्यूटन से सिजमनी की उड़ान भर रहा था. इस रहस्यमयी चीज की शेप काफी अजीब थी.
इसमें गुलाबी रंग की रोशनी को चमकते हुए देखा जा सकता है. उड़ान के दौरान डेनिसा नाम की फ्लाइट अटेंडेंट ने खिड़की से कुछ अजीब चीज देखी थी.
जिसके बाद उन्होंने इसे अपने फोन के कैमरा में रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. उन्होंने आसमान में एक अजीब चीज देखी, जिसमें से गुलाबी रंग की रोशनी चमक रही थी.
हालांकि विमान में मौजूद अन्य लोगों में से किसी ने भी इस अजीब चीज को नहीं देखा. वो कहती हैं कि मैं एक साल से फ्लाइट अटेंडेंट हूं लेकिन कभी कुछ ऐसा नहीं देखा.
जब डेनिसा ने इस वीडियो को देखा तो इसे अन्य क्रू मेंबर्स को भी दिखाया. इसे देखने के बाद सभी लोग हैरान रह गए.
वो कहती हैं कि अजीब चीज दिखने के बाद उन्होंने 20 मिनट का वीडियो बनाया. बाद में इसे जब देखा तो गुलाबी रंग की रोशनी देखकर वो हैरान रह गईं.