आसमान में दिखी ये रहस्यमयी रंगीन रोशनी आखिर थी क्या? हैरत में लोग

01 Sep 2024

Credit-X/@aadhyakryl

बेंगलुरु में कल रंग-बिरंगे आसमान दिखे, जिसकी तस्वीरें बेंगलुरु के लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. आसमान में हरे और पीले रंग को देखकर लोगों को इसके बारे में जानने की दिलचस्पी बढ़ी.

Credit:  Social Media

सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने आकाश में दिखने वालों ने इस अनोखे दृश्य की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किये.

किसी के मुताबिक, यह एलियंस का काम है, जबकि किसी ने इसे अलग ही ईश्वर की शक्ति बताया.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, यह रंगीन रोशनी बेंगलुरु के ऊपर धूमकेतु C/2023 A3 (त्सुचिनशान–एटीएलएएस) के गुजरने का नतीजा थी.

आसमान से धरती की ओर एक गेंद जैसा गिरता हुआ नजर आता है. यह नीचे आता और और बादलों के पीछे छिप पाता है, वैसे ही रंगीन रोशनी आसमान में छा जाती है.  

इस धूमकेतु को 9 जनवरी, 2023 को चीन के पर्पल माउंटेन ऑब्जर्वेटरी द्वारा खोजा गया था, और यह 80,000 वर्षों में एक बार सौर मंडल में आता है.

हैदराबाद के निवासियों को भी 2 अक्टूबर तक इस धूमकेतु की एक झलक देखने को मिल सकती है. वर्तमान में सेक्सटांस नक्षत्र में स्थित है और हमारी पृथ्वी से 129.6 मिलियन किलोमीटर दूर है.