8 November 2024
भारत में अधिकांश बड़ी नदियां पूर्व की ओर बहती हैं. लेकिन, एक ऐसी नदी भी है जो इसके विपरित पश्चिम दिशा की ओर बहती है.
Credit: AI
इस नदी की उल्टी दिशा में बहने की कई वजहें हैं. इसमें भौगोलिक और वैज्ञानिक कारण भी शामिल हैं.
Credit: AI
इस नदी का नाम नर्मदा है. यह भारत की एकमात्र प्रमुख नदी है जो उल्टी दिशा में बहती है. यह पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है. वहीं अन्य नदियों का प्रवाह पूर्व की ओर होता है.
Credit: AI
नर्मदा नदी मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर बहती है. आखिर में 1,312 किलोमीटर की यात्रा करके गुजरात के कच्छ के रण में गिरती है और अरब सागर में समा जाती है.
Credit: AI
इस नदी का स्रोत पूर्वी मध्य प्रदेश के शहडोल अंचल के अनूपपुर जिले में अमरकंटक पठार पर अमरकंटक में स्थित है.
Credit: AI
नदी सोनमुडा से उतरती है, फिर कपिलधारा जलप्रपात के रूप में एक चट्टान से गिरती है और पहाड़ियों में घूमती है.
Credit: AI
नर्मदा नदी के उल्टी दिशा में बहने की वजह इसकी ढलान है, जो कि उल्टी दिशा में है. इसे रिफ्ट वैली कहते हैं.
Credit: AI
वहीं मध्य भारत में पश्चिम की ओर भूमि ढलान है. यही कारण है कि नदी की प्रवाह पश्चिम की ओर रहता है.
Credit: AI
वैसे नदी के उल्टी दिशा में बहने से जुड़ी एक मान्यता है कि नर्मदा ने नाराज होकर अपनी दिशा बदल ली थी. मान्यता से एक पौराणिक कथा भी जुड़ी हुई है. (यहां इस्तेमाल की गई सभी फोटो AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक हैं )
Credit: AI