99 फीट गहरे पानी में उतरी महिला, साढ़े 3 मिनट सांस रोककर किया खतरनाक स्टंट! VIDEO

99 फीट गहरे पानी में उतरी महिला, साढ़े 3 मिनट सांस रोककर किया खतरनाक स्टंट! VIDEO

फ्री-डाइविंग के लिए मशहूर एक महिला ने पानी के अंदर ऐसा कारनामा किया कि लोग दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गए. 

इस बार वो पानी से भरी एक संकरी गुफा में 99 फीट की गहराई में पहुंच गई. 

यहां उसने करीब साढ़े तीन मिनट तक सांस रोककर फ्री-डाइविंग की. महिला ने वीडियो शेयर कर ये दावा किया.

30 वर्षीय इस महिला का नाम बारटेंडर टिफनी मैरी ओवेन है. वो अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली हैं. 

हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर 3 मिनट और 30 सेकंड तक सांस रोककर 99 फीट पानी के नीचे गोता लगाने का वीडियो पोस्ट किया है. 

वीडियो में वो फ्लोरिडा के गिन्नी स्प्रिंग्स (डाइविंग एरिया) स्थित एक संकरे होल में एंटर करते हुए दिखाई देती हैं.

स्विमिंग कास्ट्यूम पहने टिफनी के हाथ में सेल्फी स्टिक और आंखों पर चश्मा है. उन्होंने कोई ब्रीदिंग उपकरण नहीं पहना हुआ है. 

बता दें कि फ्री डाइविंग पानी के भीतर गोताखोरी का एक रूप है, जिसमें बिना किसी ब्रीदिंग उपकरण के पानी के अंदर डाइविंग की जाती है. 

फ्री डाइविंग काफी मुश्किल होती है. कभी-कभी तो जानलेवा भी. इसीलिए टिफनी के साथ सपोर्ट के लिए दो सहायक भी गए थे.