18 को मंगल पर लैंडिंग

NASA ने अपने रोवर का नाम Perseverance और हेलिकॉप्टर का नाम Ingenuity रखा है.

इस रोवर और हेलिकॉप्टर को भेजने के मकसद है मंगल ग्रह से मिट्टी का सैंपल लेकर वापस जमीन पर आना.

NASA

पहली बार मंगल ग्रह पर कोई रोबोटिक ऑटोमैटिक हेलिकॉप्टर भेजा गया है. यह ड्रोन की तरह उड़ता है.

NASA

मंगल ग्रह के लिए रोवर और हेलिकॉप्टर को पिछले साल जून के महीने में भेजा गया था.

NASA

मंगल की मिट्टी खोलेगी कई राज. दुनियाभर के साइंटिस्ट्स को इस मौके का इंतजार.

NASA