वाह! अंतरिक्ष में एक साथ दिखे 'दिल और आत्मा', नजर नहीं हटा पाएंगे आप

Credit- NASA, Pexels

अंतरिक्ष से एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें तारों से भरे दिल और आत्मा देखे गए हैं. ये नजारा दिखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है.

यहां दिख रहा दिल (दाएं तरफ) और आत्मा (बाएं तरफ) नेबुला, सितारे बनाने वाली फैक्टरियां हैं, जो लगभग 580 प्रकाश-वर्ष तक फैली हुई हैं. 

इन नेबुला के अंदर जो तारे हैं, वो कुछ मिलियन वर्ष से भी कम पुराने हैं. यानी ये हमारे 5 अरब वर्ष पुराने सूर्य जैसे अन्य तारों की तुलना में काफी युवा हैं. 

इन युवा तारों ही इन दिल और आत्मा के बुलबुलों वाली शेप के लिए जिम्मेदार हैं, क्योंकि तारों से निकलने वाला रेडिएशन और हवाएं धूल को बाहर की ओर उड़ाती हैं.

ये दोनों नेबुला 6,000 प्रकाश वर्ष दूर कैसिओपिया तारामंडल में स्थित हैं. वे हमारी गैलेक्सी के पर्सियस सर्पिल आर्म में एक सितारा बनाने वाले क्षेत्र का हिस्सा हैं.

तस्वीर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वाइड-फील्ड इन्फ्रारेड सर्वे एक्सप्लोरर (WISE) टेलीस्कोप की मदद से तैयार की गई है.

यह आकाश के एक विशाल क्षेत्र को कवर करती है, जो पूर्णिमा के चंद्रमा से 10 गुना चौड़ा और 8 गुना लंबा है.

तस्वीर में दाहिनी तरफ का नेबुला दिल है, उसे IC 1805 कहा जाता है. इसका नाम मानव दिल के समान आकार के आधार पर रखा गया है. 

बायीं ओर सोल नेबुला है. दोनों ही  नेबुला पीले, सफेद बादलों से घिरे गैस के हरे बुलबुले के रूप में दिखाई देते हैं. अंगर लाल गैस दिख रही हैं. ढेर सारे नीले तारे हैं.