गजब! एक ही तस्वीर में कैद हुईं 45,000 गैलेक्सी, आखिर कैसे हुआ चमत्कार

गजब! एक ही तस्वीर में कैद हुईं 45,000 गैलेक्सी, आखिर कैसे हुआ चमत्कार

Credit- NASA, Pexels, Twitter, Pixabay

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप रिसर्चर्स और वैज्ञानिकों के एस्ट्रोनॉमी से जुड़े सवालों से जवाब दे रहा है.

अब वेब ने एक ऐसी तस्वीर जारी की है. जिसमें 45,000 से अधिक गैलेक्सी दिखाई दे रही हैं. जो धरती से लाखों वर्ष दूर हैं.

तस्वीर JWST एडवांस्ड डीप एक्सट्रैगैलेक्टिक सर्वे (JADES) के अंतर्गत ली गई है. जो वेब के शुरुआती वर्ष के सबसे बड़े साइंस प्रोजेक्ट्स में से एक है. 

JADES अभी डाटा जुटाने का काम कर रहा है. लेकिन वो उन गैलेस्की को भी ढूंढ चुका है, जो यूनिवर्स में तब से मौजूद हैं, जब वो कुछ मिलियन साल पुराना ही था.

टीम को वो गैलेक्सी भी दिखाई दीं, जो नए सितारों के साथ चमक रही हैं. नासा ने वेब के सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीर शेयर की है.

इसके फेसबुक पेज पर उसने तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'आप 45,000 से अधिक गैलेक्सी की तरफ देख रहे हैं.'

नासा के पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसे हजारों लोगों ने लाइक किया है. जबकि बहुत से लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा है, '45000 गैलेक्सी. हर एक में सैकड़ों अरबों या खरबों सितारे. यूनिवर्स का केवल एक छोटा सा क्षेत्र, अनगिनत ग्रह. मुझे यह विश्वास करना कठिन हो रहा है कि ये जीवन पृथ्वी के लिए अनोखा है.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'हमारा मस्तिष्क इसे समझ नहीं सकता. यह बहुत ज्यादा और बहुत बड़ा है.'

तीसरे यूजर ने कहा, 'अंतरिक्ष अनंत है. इसकी कोई सीमा नहीं है.' इसी तरह के कमेंट अन्य लोग भी कर रहे हैं. सभी तस्वीर को देख हैरानी जता रहे हैं.