इतनी तेज रफ्तार में चली कारें, हवा में उड़ने से बचा इंसान, VIDEO VIRAL

1 february 2024

Credit:twitter@ScienceGuys_

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो हैरान कर देते हैं.

ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इस  NASCAR रेसट्रैक पर कारें तेज स्पीड से जा रही हैं.

यहां साइड से ट्रैक से थोड़ी दूर ऊंचे रैंप पर खड़ा एक शख्स कारों का वीडियो बना रहा है.

इतने में तेज रफ्तार कारों के चलते शख्स की स्थिति ऐसी हो जाती है कि अगर वह रेलिंग न पकड़ता तो उड़कर कहीं गिरता.

ये वीडियो ट्विटर पर @ScienceGuys_आईडी से शेयर किया गया है.

बता दें कि नेशनल एसोसिएशन फॉर स्टॉक कार ऑटो रेसिंग, एलएलसी (NASCAR) एक अमेरिकी ऑटो रेसिंग सेंक्शन और ऑपरेटिंग कंपनी है.

ये स्टॉक कार रेसिंग के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है.