पति संग बाइक पर निकलीं महिला सांसद, लोग बोले- हेलमेट कहां है?
नवनीत राणा महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद हैं. होली से पहले उनका एक वीडियो वायल हो गया है.
(Credits- Twitter/Facebook)
इस वीडियो में नवनीत अपने पति रवि राणा के साथ बाइक पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो मेलघाट से पोस्ट किया है.
वह बाइक पर सवारी करते हुए खेतों और जंगलों से गुजर रही हैं. उन्होंने वीडियो को ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट किया है.
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'पूरे 5 दिन मेलघाट क्षेत्र के आदिवासी भाईयों के साथ होली मनाने के लिए 2 व्हीलर पर गांव-गांव का भ्रमण करते हुए और समस्या सुनते हुए.'
हालांकि इस दौरान दोनों ने हेलमेट नहीं लगाया. जो लोगों को कतई पसंद नहीं आया और वीडियो पर कमेंट करते हुए यह सवाल भी पूछ लिया.
एक यूजर ने कहा, 'न हेलमेट, न नंबर प्लेट. क्या ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज नहीं किया जाना चाहिए ??'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'इस वीडियो में रवि राणा और नवनीत राणा ने बाइक की सवारी करते समय हेलमेट नहीं लगाया. इसके साथ ही पीछे चल रहे काफिले की गाड़ी में भी लोग खिड़की के बाहर लटके हुए हैं.'
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस यात्रा के कई वीडियो भी शेयर किए हैं. इनमें वह आदिवासियों के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
नवनीत जब आदिवासी गानों की धुन पर डांस कर रही थीं, तो उनके आसपास बाकी लोग भी डांस कर रहे थे. उनके पति इस दौरान ढोल बजाते हैं.