मुंबई लोकल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लोग गरबा करते दिख रहे हैं.
लोगों ने अपने डांस से ट्रेन में ही अनोखा समा बांध दिया. अपने बिजी शेड्यूल और भीड़ के बीच वो गरबा करने लगे.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग व्यक्ति समेत कई लोग गरबा कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग अपनी सीट पर बैठकर ही ताली बजा रहे हैं.
वीडियो के बैकग्राउंड में गरबे वाली ट्यून भी सुनी जा सकती है. अधिकतर यात्री सफेद रंग के कपड़े पहने नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर @mumbaiheritage नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो को अभी तक 81 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. जबकि 600 से अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया है.
लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'कितना सुंदर है.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'मुंबई रॉक्स.' तीसरे यूजर का कहना है, 'शहर में अच्छे लोग हैं.' वहीं चौथे यूजर ने कहा, 'मुंबई लोकल ट्रेन में चलता फिरता गरबा... वाह.'