PM मोदी संग नीरज चोपड़ा की चूरमा पार्टी
By Sumit Kumar
16 Aug, 2021
टोक्यो ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की चूरमा पार्टी.
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को पीएम मोदी ने लंच में खिलाया उनका फेवरेट देसी चूरमा.
गोल्ड मेडल की खुशी में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया था वादा कि पीएम मोदी नीरज को खिलाएंगे चूरमा.
नीरज ने बताया था कि उन्हें अपनी मां के हाथ का बना चूरमा पसंद है और वह इसे खाकर ही ट्रेनिंग के लिए जाते थे.
चूरमा एक देसी आइटम है जो रोटी, चीनी, मेवा और ढेर सारे घी के साथ बनाया जाता है.
पीएम मोदी ने भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु के साथ भी खाई आइस्क्रीम.
टोक्यो ओलंपिक से पहले पीएम मोदी ने सिंधु से किया था साथ में आइस्क्रीम खाने का वादा.
इस मौके पर रवि दहिया, बजरंग पूनिया और हॉकी के कप्तान मनप्रीत सिंह सहित कई खिलाड़ी रहे मौजूद.
लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...