टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं.
ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद विज्ञापन, मैग्जीन, टीवी शो, हर जगह नीरज की ही चर्चा हो रही है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर नीरज के डांस वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.
Disney Plus Hotstar ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डांस प्लस 6 का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें नीरज डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
मंच पर नीरज ने राघव को गोल्ड मेडल जीतने वाले डांस से लेकर, पार्टी डांस, ब्रोमांस डांस और शादी वाले डांस के देसी स्टेप्स सिखाए.
शो के जज रेमो डिसूजा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है.
बड़े ब्रांड से लेकर टेलीविजन शो तक नीरज के आने की राह देख रहे हैं.
देश का सम्मान बढ़ाने वाले नीरज चोपड़ा को इंडिया टुडे स्पाइस मैग्जीन के कवर पेज पर भी प्रमुखता से जगह दी गई है.
इसके अलवा, नीरज को वित्तीय सेवा विज्ञापन में अलग-अलग रूपों में भी देखा गया है.
नीरज चोपड़ा ने इस विज्ञापन को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए इसे 360 डिग्री मार्केटिंग बताया है.
नीरज चोपड़ा अपने देसी अंदाज के लिए काफी लोकप्रिय हैं.
नीरज के बोलने का अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आता है.
ओलंपिक के दौरान नीरज चोपड़ा ने बताया था कि उन्हें मां के हाथ का बना चूरमा बहुत पसंद है.
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद देश लौटने पर उनकी मां ने उनका स्वागत चूरमा खिलाकर ही किया था.
बता दें, जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का 100 साल का सूखा खत्म किया.
एथलेटिक्स में पिछले 100 वर्षों से अधिक समय में भारत का यह पहला ओलंपिक मेडल है.
23 वर्षीय नीरज ने क्वॉलीफिकेशन राउंड में सबसे सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया था. उनका थ्रो 87.58 मीटर का था.