नीरज चोपड़ा ने बताया- शादी के लिए चाहिए कैसी लड़की 

Pic Credit: neerajchopra/Instagram 28th September 2021 By: Sachin Dhar Dubey


टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के बारे में लोग तरह-तरह की बातें सर्च कर रहे हैं.

कोई उनकी गर्लफ्रेंड का नाम इंटरनेट पर सर्च कर रहा है तो कोई शादी की प्लानिंग के बारे में जानना चाहता है.

अब तक कई इंटरव्यू में नीरज से इस तरह के सवाल भी पूछे जा चुके हैं.


नीरज चोपड़ा डांस प्लस 6 शो में नजर आ रहे हैं. इसका एक प्रोमो वीडियो भी वायरल हो रहा है.

इस दौरान शो पर होस्ट राघव जुआल के साथ नीरज मस्ती भी करते नजर आए.

शो के होस्ट राघव जुयाल ने नीरज चोपड़ा से  लड़कियों की तरफ से कुंडली मैच कराने का तरीका पूछा.

शो के जज पुनीत पाठक ने लड़कियों को लेकर नीरज से उनकी पसंद के बारे में भी सवाल किया.

इसपर नीरज ने कहा कि उन्हें अपने काम पर फोकस रखने और दूसरे की रिस्पेक्ट करने वाली लड़की चाहिए.

फिलहाल गोल्डन बॉय नीरज को फीमेल फैंस से खूब अटेंशन मिल रही है.

देश का सम्मान बढ़ाने वाले नीरज चोपड़ा को इंडिया टुडे स्पाइस मैग्जीन के कवर पेज पर भी प्रमुखता से जगह दी गई है. 

ट्रेंडिंग की खबरों की लिए यहां क्लिक करें...