अंकल बन रहे थे Heavy Driver, यूपी पुलिस ने जलवे पर नकेल कस दी

Credit- travelwith_up/Instagram

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को सीट पर लेटकर आराम से गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है.

लोग उसकी लापरवाही से गाड़ी चलाने के चलते काफी आलोचना कर रहे हैं. साथ ही पुलिस से मामले में संज्ञान लेने की मांग की जा रही है.

वीडियो के शुरुआत में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठा है. उसने अपना एक पैर स्टेयरिंग पर रखा हुआ है.

जबकि दूसरा पैर नीचे रखा है. ड्राइवर की सीट खाली है. उसने एक हाथ खिड़की से बाहर निकाला हुआ है. जबकि दूसरा हाथ माथे पर रखा है.

इसके बाद यहां से गुजर रहे एक अन्य शख्स ने इसका वीडियो बना लिया. जिसके बाद ये शख्स सीधा होकर बैठ जाता है लेकिन अब भी ड्राइवर की सीट पर नहीं बैठता. 

वो एक हाथ से गाड़ी चला रहा होता है. साथ ही वीडियो बनाने वाले शख्स पर गुस्सा हो जाता है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर travelwith_up नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'ऐसे गाड़ी न चलाएं, इनके ऊपर कार्यवाही हो चुकी है!'  यूपी पुलिस ने भी पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है, 'कृपया इस पर गौर करें.'

यूपी पुलिस ने कमेंट के साथ पुलिस कमिशनरेट प्रयागराज को टैग किया है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट कर कहा, 'पुलिस का काम आसान कर दिया भाई ने.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अब तक चालान हो गया होगा.'