पड़ोसी ने दरवाजा खटखटाया, वाइन पी...और प्‍यार हो गया  

By Aajtak.in

9 February, 2023

Credit: Facebook / The Way We Met

फेसबुक पर महिला ने बताया कि कैसे उन्‍हें पड़ोसी से प्‍यार हुआ. लव स्‍टोरी से जुड़ा पोस्‍ट वायरल हो रहा है

करीब ढाई साल पहले महिला की मुलाकात पड़ोसी से हुई, जो ठीक उनके फ्लैट के ऊपर रहता था

इसके ठीक 15 मिनट बाद इस पड़ोसी ने महिला के फ्लैट का दरवाजा खटखटाया

पड़ोसी अपने हाथ में गुलदस्‍ता और वाइन की बोतल लेकर महिला के दरवाजे के बाहर खड़ा था

पड़ोसी युवक महिला के फ्लैट में दाखिल हुआ और दोनों ने बैठकर खूब बातें की 

पड़ोसी ने महिला को डांस के लिए कहा. वह थोड़ा सकपकाई. पर, म्‍यूजिक पर डांस करने लगी. 

इसी दौरान एल्विस प्रीसले का सॉन्‍ग बजने लगा. यह सुनते ही युवक ने महिला को अपने करीब कर लिया.

सॉन्‍ग खत्‍म हो चुका था, लेकिन दोनों ही एक-दूसरे को बेपनहां मोहब्‍बत करने लगे थे 

महिला ने कहा-हमारी रिलेशनशिप को ढाई साल हो गए हैं. हम आज भी साथ में डांस कर रहे हैं