By: Aajtak.in
'सोना ही सोना...' शख्स को मिला 1000 साल पुराना 'खजाना', तस्वीरों में देखें क्या-क्या है शामिल
नीदरलैंड के एक इतिहासकार को करीब 1000 साल पुराना मध्यकालीन समय का खजाना मिला है. इसमें चार सोने के पैंडेंट हैं.
(Credit- Rijksmuseum van Oudheden/Pexels)
दो सोने की पत्तियां और 39 चांदी के सिक्के भी शामिल हैं. यह शख्स की संपत्ति रहेगा और बस प्रदर्शनी के लिए म्यूजियम के पास होगा.
डच नेशनल म्यूजियम ऑफ एंटिटी (Rijksmuseum van Oudheden) ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर गुरुवार को तस्वीरें शेयर की हैं.
नीदरलैंड में 27 साल के लॉरेंजो रूजटर ने बताया कि वह 10 साल की उम्र से खजाने की तलाश कर रहे हैं. उन्हें हुगवुड शहर से 2021 में खजाना मिला था.
इसके लिए उन्होंने मेटल डिटेक्टर की मदद ली. उन्होंने कहा, 'इस कीमती चीज की खोज करना बहुत खास था, मैं वास्तव में इसका वर्णन नहीं कर सकता.'
उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा कुछ भी खोजने की उम्मीद नहीं थी.' लॉरेंजो ने कहा कि इसे दो साल तक सीक्रेट रखना उनके लिए बहुत मुश्किल था. हालांकि अब उन्होंने इस बारे में बता दिया है.
म्यूजियम के विशेषज्ञों को खजाने को साफ करने और उसकी जांच करने के लिए वक्त चाहिए था. उन्हें पता चला कि सबसे नया सिक्का करीब साल 1250 का है.
ऐसे में पता चलता है कि खजाने को शायद 1250 में ही दबाया गया था. तब सोने की ज्वेलरी ही दो सदी पुरानी हो चुकी थी. जो उस वक्त भी काफी महंगी रही होगी.
म्यूजियम का मानना है कि 13वीं सदी में जंग हुई थी, जिसका केंद्र हुगवुड था. तब किसी ने खजाने की रक्षा के लिए उसे दबा दिया होगा.