400 साल पुरानी पेंटिंग में दिखी ये शॉकिंग चीज, लोग बोले- Time Travel है

Credit- Pexels, Pixabay, National Gallery

एक 400 साल पुरानी पेंटिंग काफी चर्चा में बनी हुई है. इसमें लोगों को एक ऐसी चीज दिखी है, जिसके बाद से लोग हैरानी जता रहे हैं.

ये पेंटिंग लंदन की नेशनल गैलरी में लगी हुई है. इसमें लोगों ने नाइकी के जूते दिखने का दावा किया है. इसे लोग टाइम ट्रैवल से जोड़कर देख रहे हैं. 

ये पेंटिंग एक लड़के का पोर्ट्रेट है. जिसमें वो नाइकी के जूते पहने देखा जा सकता है. पेंटिंग 17वीं सदी में बनाई गई थी.

इस पेंटिंग को डच मास्टर फर्डिनेंड बोल (Dutch Master Ferdinand Bol) ने बनाया था. जब एक मां-बेटी पेंटिंग देखने आई थीं, तो उन्होंने इसमें नाइकी के जूते देखने का दावा किया.

पेंटिंग में एक आठ साल का लड़का खड़ा हुआ दिख रहा है. उसने अपने हाथ से एक ग्लास को पकड़ा हुआ है, जो टेबल पर रखा है.

टेबल पर लाल रंग का कपड़ा बिछा हुआ है. लड़के ने काले रंग की जैकेट पहनी हुई है. साथ ही रफ स्लीव वाली सफेद रंग की शर्ट पहनी है.  

उसने सफेद रंग के ही जुराब और काले रंग के जूते पहने हैं. नाइकी की स्थापना ही 1964 में हुई है. जबकि पेंटिंग 400 साल पुरानी है. 

57 साल की फियोना फॉस्केट ने अपनी 23 साल की बेटी हॉली के साथ लंदन गैलरी में पेंटिंग देखी. फियोना ने कहा कि मैं अपनी बेटी से बोली, 'रुको, क्या उसने नाइकी का पेयर पहना है?'

फियोना बोलती हैं कि मैंने अपनी बेटी से कहा कि उम्र को देखते हुए, नाइके ट्रेनर्स का पहला पेयर इस लड़के हाथ लगा होगा. तो क्या वो वास्तव में टाइम ट्रैवलर था?