21 Dec 2024
Credit: Pexel
कुवैत दुनिया के उन देशों में से एक है, जहां नदियां और झीलें नहीं हैं. इसके बावजूद, यह देश अपने जल प्रबंधन के लिए दुनिया के सामने मिसाल पेश करता है.
Credit: Pexel
आइये जानते हैं कुवैत ये कैसे करता है...
Credit: Pexel
कुवैत में समुद्र के किनारे अरब की खाड़ी (Persian Gulf) स्थित है. यह कुवैत के उत्तरी, पश्चिमी और पूर्वी किनारों पर फैली हुई है..
Credit: Pexel
कुवैत इसके लिए समुद्री पानी का इस्तेमाल करता है और इसे डिसैलिनेशन के जरिये से पीने योग्य बनाता है.
Credit: Pexel
कुवैत में 10 से अधिक डिसैलिनेशन प्लांट्स हैं, जो देश की पानी की आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
credit -unsplash
कुवैत सिंचाई और औद्योगिक उद्देश्यों के लिए ट्रीटेड वेस्ट वॉटर का भी इस्तेमाल करता है, जिससे मीठे पानी के संसाधनों का संरक्षण संभव होता है.
credit -unsplash
ट्रीटेड वेस्ट वॉटर Water Recycling से दोबारा इस्तेमाल किये जाने लायक बनाता है. Water Recycling एक ऐसी प्रक्रिया है जहां उपयोग किए गए पानी को फिर से इस्तेमाल किये जाने लायक बनाया जाता है.
credit -unsplash