Credit- goodnewsreports/Instagram
सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक नर्स कैंसर पेशेंट के साथ डांस करती दिख रही है.
ये पेशेंट अपने कीमोथेरेपी सेशन के लिए आया था. उसकी हिम्मत बढ़ाने के लिए नर्स ने उसके साथ डांस किया.
ये वीडियो कोलंबिया के एक अस्पताल का है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज करसपॉन्डेंट नाम के पेज से शेयर किया गया है.
अस्पताल पेशेंट्स के लिए ट्रीटमेंट सेशन को 'सहने लायक और इसमें खुशी देने' के लिए कई एक्टिविटी आयोजित कर रहा है.
इसके लिए अस्पताल के वार्ड को गुब्बारों से सजाया गया है. जब इस वीडियो में जेसन नामक मरीज नर्स के साथ डांस करते हैं, तो बाकी मरीज उन्हें चीयर कर रहे होते हैं.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'अपने कीमोथेरेपी सेशन के दौरान जेसन आमतौर पर एक अलग कमरे में रहते हैं, लेकिन ये दिन अलग था.
कोलंबिया के जिस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, वहां इस तरह की एक्टिविटी आयोजित की जा रही हैं. जिससे पेशेंट की सेहत में सुधार करने में मदद मिलती हैं.'
इस वीडियो को 1 अप्रैल को शेयर किया गया है. इसे अभी तक हजारों लोगों ने देख लिया है. लोग वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
साथ ही लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अद्भुत. नर्स धरती पर फरिश्ते हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये अद्भुत है.'