वो जगह जहां एक साल में होते हैं केवल 11 दिन, क्या है इसका नाम?

Credit- Pexels, NASA

धरती पर एक साल में 365 दिन होते हैं. मगर इस साल लीप ईयर होने के कारण दिनों की संख्या 366 है. इस वजह से भी ये साल काफी खास है.

इतने ही दिनों के बारे में पूरी दुनिया भी जानती है. लेकिन एक जगह ऐसी भी है, जहां साल में केवल 11 दिन ही होते हैं.

इस जगह का नाम TOI-1452 B है. ये एक सुपर अर्थ प्लैनिट है. जो हमारी पृथ्वी से 100 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है.

बीते साल नासा ने इसकी खोज की थी. इसका द्रव्यमान लगभग पांच पृथ्वी ग्रह के बराबर है. ये धरती से 70 फीसदी बड़ा है. 

इस ग्रह पर पानी की मोटी परत भी मिली है. TOI-1452 B को सूर्य का एक चक्कर लगाने में 11 दिन से थोड़ा अधिक समय लगता है, जबकि पृथ्वी को 365 दिन लगते हैं. 

इसकी खोज कनाडा की यूनिवर्सिटी डी मॉन्ट्रियल के एस्ट्रोनॉमर्स के एक ग्रुप ने की थी. इसके लिए नासा के ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट (TESS) का उपयोग किया गया.

अंतरिक्ष की दुनिया में वैज्ञानिकों ने इससे पहले भी कई ग्रहों की खोज की है. साथ ही नासा का टेलीस्कोप आए दिन अंतरिक्ष की तस्वीरें धरती पर भेजता रहता है.