'ऑफिस हो तो ऐसा', बॉस संग कर्मचारियों ने दफ्तर में लगाए जमकर ठुमके!  

By Aajtak.in

Credit: Kama Jewelry / Instagram

ऑफिस में 'नाटू-नाटू'

इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां ऑफिस के कर्मचारी बॉस संग ठुमके लगा रहे हैं.

वीडियो में बॉस और कर्मचारी नाटू-नाटू पर डांस कर रहे हैं. RRR फिल्‍म का फेमस ट्रैक है नाटू-नाटू.  

वीडियो में बॉस कर्मचारियों को नाटू-नाटू डांस के स्‍टेप्‍स सिखाता हुआ नजर आ रहा है.

पहले बॉस ने नाटू नाटू का हुकस्‍टेप किया. फिर उनके पीछे खड़े कर्मचारियों ने भी ठीक ऐसा ही किया. कुछ देर तक सभी ने हूबहू डांस को कॉपी किया.

लेकिन, फिर कुछ देर बाद कर्मचारी अपने ही स्‍टेप्‍स पर थिरकने लगे. यह सब देख बॉस ने सिर पकड़ लिया. 

वीडियो का कैप्‍शन है- मंडे को और रियल रखते हैं. कैप्‍शन में #officelife #officefun हैशटैग भी यूज किया है. 

कामा ज्‍वेलरी के इंस्‍टाग्राम पेज से वीडियो शेयर किया गया. इसे अब तक 16 लाख से अधिक व्‍यूज मिल  चुके हैं. 

इस वीडियो को देख इंटनरेट यूजर्स ने ऑफिस के माहौल की जमकर तारीफ की. लोगों ने कहा- हम भी इस ऑर्गनाइजेशन का हिस्‍सा बनना चाहते हैं. 

एक शख्‍स ने कमेंट करते हुए लिखा- ऑफिस हो तो ऐसा. वहीं एक अन्‍य यूजर ने लिखा- कोई वैकेंसी है क्‍या?