ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च हो चुका है. इस स्कूटर में कई अनूठी खूबियां हैं.
यह स्कूटर शून्य से 40 किमी तक की रफ्तार मात्र 3 सेकेंड में पकड़ता है. इसके दो वैरिएंट हैं- एस-1 और एस-1 प्रो.
इसे घर पर पूरी तरह चार्ज करने में 6 घंटे लगेंगे, लेकिन ओला के चार्जिंग सेंटर पर 50% चार्जिंग 18 मिनट में होगी.
इसकी मैक्सिमम स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर तक दौड़ेगा.
इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 99,999 रुपये है और S-1 प्रो की कीमत 1,29,999 रुपये होगी.
दिल्ली में सब्सिडी के बाद एस-1 सिर्फ 85,099 रुपये और एस-1 प्रो 1,10,149 रुपये में मिलेगा.
इसी तरह महाराष्ट्र में सब्सिडी के बाद यह क्रमश: 94,999 रुपये और 1, 24,999 रुपये में मिलेगा.
इसमें क्रूज कंट्रोल की सुविधा है. इसके अलावा, इसमें लगी कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी भी जबरदस्त है.
यह बिना चाबी के करीब पहुंचने पर सेंसर से ही ऑन हो जाता है. इसमें लाइव लोकेशन ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम है.
अंडर सीट बूट स्पेस कैपेसिटी 50 लीटर की होगी, जो एक बार में दो हेलमेट रखने के लिए उपयुक्त है.
यह पूरी तरह से रिमोट से कंट्रोल हो सकता है. यही नहीं इसे वाइस से भी कंट्रोल किया जा सकता है.
इसकी बिक्री 8 सितंबर से शुरू हो जाएगी और डिलिवरी अक्टूबर से शुरू हो जाएगी.
ये स्कूटर कुल 10 रंगों में बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी बुकिंग 499 रुपये में शुरू कर चुकी है.