15 March 2024
Credit: instagram@sidbobadi21
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते है. कुछ हंसा देते हैं तो कुछ रुला देते हैं
ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इसमें एक बुजुर्ग महिला किसी रेस्टोरेंट में सिर पर बोतल लेकर नाचती दिख रही है.
महिला का बैलेंस इतना गजब का है कि देखते बनता है. आसपास लोग उन्हें हैरानी से देख रहे हैं.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर किसी ने @sidbobadi21 नाम की आईडी से शेयर किया है. वह डांस करते हुए सीटी भी बजा रही हैं
महिला 'जमाल कुडु' गाने की धुन पर डांस कर रही है. साथ में संभवत: उनका बेटा डांस कर रहा है.
लोग इसपर ढेरों शानदार कमेंट कर रहे हैं.
लोग कह रहे हैं कि बुजुर्ग आंटी का एनर्जी लेवल और बैलेंस गजब का है.