OMG! इतनी महंगी घड़ी, कीमत जान उड़ जाएंगे होश, VIDEO
हीरों से जड़ित एक घड़ी को जैकब एंड कंपनी ने मार्केट में उतारा है. कंपनी ने इसे दुनिया की 'सबसे महंगी घड़ी' बताया है.
इसमें दर्जनों येलो हीरे और दुर्लभ रत्न लगे हुए हैं, जो पूरी घड़ी को किसी कंगन की तरह कवर करते हैं.
स्विट्जरलैंड के जेनेवा में एक प्रदर्शनी में घड़ी को लॉन्च किया गया. इसकी कीमत 20 मिलियन डॉलर (164 करोड़ रुपये) रखी गई.
इतनी कीमत में 10 VIP हेलिकॉप्टर खरीदे जा सकते हैं. इंडिया मार्ट वेबसाइट के मुताबिक, भारत में हेलिकॉप्टर डीलर कंपनी फ्लाइंग बर्ड्स एविएशन ने अपने यहां एक VIP हेलिकॉप्टर की कीमत 16 करोड़ रखी है.
रत्नों को तलाशने, हीरों को तराशने और फिर इस घड़ी को बनाने में जैकब एंड कंपनी को करीब 3 साल का वक्त लगा.
कंपनी के मुताबिक, फैंसी येलो और फैंसी इंटेंस येलो रंग के 425 हीरों से घड़ी का डॉयल तैयार किया गया. वहीं, अंदर के हिस्से में 57 हीरों का इस्तेमाल हुआ.
कंपनी के CEO ने कहा- रत्नों की तलाश पूरी दुनिया में की गई. इसमें साढ़े तीन साल लग गए. सभी रत्नों को जिनेवा हेडक्वार्टर में जमा किया गया.
फिर प्रत्येक रत्न की जांच की गई. इसके बाद घड़ी को मूर्त रूप देने का काम शुरू हुआ. अब यह बनकर तैयार हो गई है.
हालांकि, कंपनी की यह पहली महंगी घड़ी नहीं है. इससे पहले कंपनी द्वारा हीरों से जड़ित एक घड़ी 2015 में मार्केट में उतारी गई थी, जिसकी कीमत 1.8 करोड डॉलर थी.
जैकब एंड कंपनी की तरह ही Graff Diamonds जैसी दूसरी कंपनियां भी ऐसी विंटेज घड़ियां बनाती हैं, जिनकी कीमत करोड़ों रुपये में होती है.