16वीं सदी के फ्रांसीसी भविष्यवक्ता, दार्शनिक, चिकित्सक और औषधशास्त्री नास्त्रेदमस ने कई भविष्यवाणियां की हैं. जिनमें से कई सच हुई हैं.
नास्त्रेदमस का असल नाम मिशेल डी नास्त्रेदमस था. 450 साल पहले उन्होंने अपनी किताब 'लेस प्रोफेटीज' में कई ऐसी बातें लिखीं, जिन्हें भविष्यवाणियां कहा जाता है.
इसमें 942 काव्यात्मक छंद हैं. नास्त्रेदमस की कई भविष्यवाणियां सच हुई हैं, जिनमें जर्मनी में हिटलर का उदय, अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्या और पोप फ्रांसिस का आगमन भी शामिल है
मिरर यूके की रिपोर्ट, नास्त्रेदमस की एक भविष्यवाणी कुछ घंटों में ही सच हो सकती है. जो उन्होंने 2024 के लिए की थी.
उन्होंने लिखा था, 'सूखी धरती और अधिक सूख जाएगी और भयंकर बाढ़ आएगी.' उन्होंने कथित तौर पर कहा था, 'तटीय इलाके में एक प्रलयंकारी भूकंप' आएगा.
अब लोग नास्त्रेदमक की इसी भविष्यवाणी की तुलना जापान में हुई तबाही से कर रहे हैं. यहां एक दिन पहले ही 7.4 की तीव्रता का भूकंप आया था. फिर सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई.
बता दें, दुनिया जब नए साल के जश्न में डूबी थी, तब जापान तमाम परेशानियों से जूझ रहा था. यहां सोमवार को भीषण भूकंप आया.
घटना में करीब 8 लोगों की मौत हुई. जबकि कई लोग फंसे हुए हैं. एक दिन में भूकंप के 155 झटके महसूस किए गए. भूकंप शाम के करीब 4.10 पर आया था.
धरती हिलते ही इमारतें ढह गईं. इसके बाद आग लग गई और पूर्वी रूस तक सुनामी की चेतावनी जारी की गई. तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ा.
उन्होंने इस साल के लिए कई और भविष्यवाणियां भी कीं, जिसमें प्रिंस हैरी का किंग पाना, चीन का युद्ध छेड़ना, पोप फ्रांसिस की जगह किसी और का आना शामिल है.