Credit- Kara and Nate/YouTube
एक कपल ने दुनिया के महंगे अंडरवॉटर होटल में से एक का वीडियो शेयर किया है. जो दिखने में बेहद खूबसूरत है.
इन्फ्लुएंसर कपल कारा और नेट ने इंस्टाग्राम पर होटल में मिले अपने अनुभव को लोगों के साथ शेयर किया है.
होटल का एक रात का किराया 15.74 लाख रुपये है. ये कपल यहां 24 घंटे तक ठहरा है.
कारा और नेट ने होटल रूम के बेडरूम, बाथरूम, प्राइवेट एलिवेटर और प्राइवेट सिटिंग एरिया को दिखाया है.
कपल ने इसका वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'क्या आप यहां ठहरना चाहेंगे?' इनके वीडियो को 74.8 मिलियन व्यूज मिले हैं.
इस वीडियो को लोग खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. साथ ही कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट कर कहा, 'मैं यहां इसी कमरे में ठहरा था, घबराया हुआ था लेकिन ये एक खूबसूरत अनुभव था.'
एक अन्य यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'कल्पना करें कि जब रात का समय हो और वहां अंधेरा हो. क्या आप अपने आसपास क्या है, ये जाने बिना और देखे बिना भी सो सकते हैं?'