01 January 2025
दुनिया की सबसे महंगी चीजों में एक सोना है. किसी व्यक्ति से लेकर देश तक के अमीर होने का अंदाजा उसके पास मौजूद सोने से ही लगाया जाता है. अब सवाल ये उठता है कि क्या सोने का निर्माण इसी धरती पर हुआ या फिर ये कहीं और से आया है.
Credit: Pexels
वैज्ञानिकों ने सोने की उत्पत्ति को लेकर काफी गहन रिसर्च की. इसके बाद पता चला कि ये पीला धातु इस धरती का है ही नहीं.
Credit: Pexels
अब सवाल ये उठता है कि अगर सोने का निर्माण पृथ्वी पर नहीं हुआ तो फिर ये आया कहां से? दरअसल, सोना का निर्माण अंतरिक्ष में हुआ था.
Credit: Pexels
बताया जाता है कि सोने का निर्माण सुपरनोवा विस्फोट के दौरान होता है. ये विस्फोट सूर्य जैसे किसी बड़े तारे में तब होता है, जब उसकी उम्र पूरी हो जाती है.
Credit: Pexels
तारे के ढहने से उत्पन्न गर्मी और दबाव इसके कोर में मौजूद पदार्थों को संकुचित कर देता है, जिससे मौजूदा तत्व आपस में मिल जाते हैं और सोने जैसी भारी धातुएं बन जाती हैं.
Credit: Pexels
इसके बाद इसके टुकड़े क्षुद्रग्रह और उल्कापिंड के अंतरिक्ष में घूमते रहते हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसे ही किसी विस्फोट से धरती पर मौजूद सोने का निर्माण हुआ होगा.
Credit: Pexels
इसके बाद ये सोना उल्का पिंडों की बौछार के साथ पृथ्वी पर पहुंचा होगा. वैसे पृथ्वी के निर्माण के दौरान भी ऐसे कुछ तत्व इसके कोर में बने हैं, लेकिन उसे निकाल पाना मुश्किल है. लेकिन बहुत पहले ज्वालामुखी विस्फोट या अन्य भौगोलिक कारणों से ये पृथ्वी की ऊपरी सतह तक पहुंचे होंगे.
Credit: Pexels
माना जाता है कि पृथ्वी पर हम जो सोना निकालते हैं, वह लगभग 3.8 बिलियन वर्ष पहले पृथ्वी और चंद्रमा पर बमबारी करने वाले उल्कापिंडों के जरिए आया था और कुछ पृथ्वी के कोर से.
Credit: Pexels
कुछ वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है कि पपड़ी में ज़्यादातर सोना बाहरी है. यानी वो किसी दूसरे तारे के विस्फोट के बाद काफी समय पहले पृथ्वी पर पहुंचे. जबकि कोर में सोना ग्रह के बनने के समय पहले से ही मौजूद थे. वैसे इस पर अभी भी वैज्ञानिकों ने अपना अध्ययन जारी रखा है.
Credit: Pexels