पेन्सिलवेनिया की एक लाइब्रेरी से इशू कराई गई एक बुक 120 सालों से लौटाई ही नहीं गई थी.
अब भी उसे किसी ने लौटाया नहीं बल्कि वह बुक लाइब्रेरी को तब मिली है जब उसे एक बुक सेल में देखा गया.
कार्बनडेल पब्लिक लाइब्रेरी ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया हैरी कॉलिंगवुड की किताब, द क्रूज़ ऑफ द एस्मेराल्डा, हॉली लाइब्रेरी ने हमें वापस की है.
हॉली लाइब्रेरी को ये एक बुक सेल में दिखाई पड़ी थी जिसके बाद उन्होंने ये कार्बनडेल को लौटाई.
पुस्तक के कवर के अंदर अभी भी एक जेब है जिसमें लाइब्रेसी के नियम भी हैं.
इसमें 1904 में होरेस शॉर्ट को जारी किया गया एक लाइब्रेरी कार्ड भी है.
लाइब्रेरी ने कहा कि किताब की जांच 43,641 दिनों तक की गई, जिससे 1904 में 2 सेंट प्रति दिन की दर से 872.82 डॉलर या 25 सेंट की मौजूदा दर से 10,910.25 डॉलर (9.09 लाख) की लेट फीस लगती.
लाइब्रेरी ने पोस्ट के नीचे लिखा- मिस्टर शॉर्ट बहुत भाग्यशाली हैं कि हमने वर्तमान में किताबों पर फाइन को 10 डॉलर तक सीमित कर दिया है.