90 साल बाद लाइब्रेरी को लौटाई किताब, जुर्माना जानकर चकरा जाएगा दिमाग

19 October 2023

Credit: pexels/Larchmont Public Library

न्यूयॉर्क की एक लाइब्रेरी के पास वर्जीनिया से आए एक पैकेज में एक बड़ा सरप्राइज था. 

इसमें एक ओवरड्यू बुक थी जो 1933 में इशू कराई गई थी और लगभग 90 साल बाद लौटाई जा रही थी. 

लार्चमोंट पब्लिक लाइब्रेरी ने कहा कि जोसेफ कॉनराड की पुस्तक, यूथ एंड टू अदर स्टोरीज़, जोनी मॉर्गन नाम के शख्स ने भेजी थी.

जोनी को ये अपने सौतेले पिता के पुराने सामान के बीच पड़ी मिली थी.

लाइब्रेरी ने कहा कि यह पुस्तक 11 अक्टूबर 1933 को इशू हुई थी और पूरे 90 वर्ष की देरी के बाद इसे वापस कर दिया गया.

लाइब्रेरी अधिकारियों ने कहा कि इसपर पहले की दर 20-सेंट-पर डे के हिसाब से $6,400 (5.32 लाख रुपये) का जुर्माना लगाना चाहिए.

लेकिन नए नियम के अनुसार यहां जुर्माना अब $5 (416 रुपये) तक ही सीमित है.

लाइब्रेरी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि, "पब्लिक लाइब्रेरी की किताब कितने भी समय से ड्यू है. वह जब भी लौटाई जाएगी तो उसपर अधिकतम 416 रुपये का जुर्माना लगेगा.