16 February, 2022

आमिर-सईदा के प्राइवेट वीडियो हुए वायरल

पाकिस्तान की PTI के नेता आमिर लियाकत सईदा दानिया से शादी के बाद से ही लगातार सुर्खियों में हैं.

49 साल के आमिर ने 18 साल की सईदा दानिया से तीसरी शादी की है. 

आमिर शादी के बाद से ही पाकिस्तानी मीडिया में छाए हुए हैं. 

अब आमिर और दानिया के प्राइवेट वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं. 

VC: daniaamirliaquatofficial

इस वायरल वीडियो में कपल एक-दूसरे से रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

VC: daniaamirliaquatofficial

अपने वीडियोज में दोनों एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.

VC: daniaamirliaquatofficial

शादी के बाद से ही दोनों एक-दूसरे के इश्क में पूरी तरह डूबे नजर आ रहे हैं.

VC: daniaamirliaquatofficial

एक के बाद एक आ रहे दोनों के रील्स ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

VC: daniaamirliaquatofficial

पाकिस्तान में लोग उनके इन प्राइवेट वीडियोज के खूब मजे ले रहे हैं.

अपने इन वीडियों की वजह से आमिर और दानिया को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है.

आमिर यहां अपनी दुल्हन के लिए बॉलीवुड का मशहूर गाना गा रहे हैं.

इससे पहले इस कपल ने एक स्थानीय टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था. 

इंटरव्यू में सईदा ने कहा कि उन्होंने आमिर को चौथी शादी की भी इजाजत दे दी है.

वहीं दानिया ने बताया कि वो बचपन से ही आमिर की बहुत बड़ी फैन थीं.

ट्रेंडिंग की खबरें पढ़ें यहां...