पाकिस्तान की PTI पार्टी के सांसद और टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन अपनी तीसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं.
उन्होंने 49 साल की उम्र में 18 साल की लड़की सईदा दानिया शाह के साथ शादी की है.
आमिर शादी के बाद से ही पाकिस्तानी मीडिया में छाए हुए हैं.
हाल ही में उन्होंने अपनी नई पत्नी के साथ एक स्थानीय टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया है.
इंटरव्यू में सईदा कहती हैं कि उन्होंने आमिर को चौथी शादी की भी इजाजत दे दी है.
इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि एक पीर ने उन्हें दानिया से मिलाया.
वहीं दानिया ने बताया कि वो बचपन से ही आमिर की बहुत बड़ी फैन थीं.
आमिर ने बताया कि बचपन में जब दानिया रोती थीं तो उन्हें लियाकत का प्रसिद्ध टीवी शो दिखाकर चुप कराया जाता था.
दानिया ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि वो बचपन से जिसके लिए पागल हैं वो उनके सामने है.
आमिर और दानिया को उनकी शादी पर काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी है.
इंटरव्यू में दानिया ने कहा कि वो लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देतीं और जो आमिर कहते हैं, बस उसे ही सुनती और मानती हैं.
आमिर और दानिया दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
दानिया अक्सर बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाती दिखती हैं.
वहीं आमिर को शेरो शायरी का काफी शौक है. वो अपने वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते हैं.