सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. इनमें कुछ हंसा देते हैं तो कुछ डरा देते हैं.
ताजा वीडियो पाकिस्तान का है. इसे जिसने भी देखा वह हंस- हंसकर लोटपोट हो गया.
कथित रूप से वीडियो पाकिस्तान सेना के स्पेशल SSG कमांडो का है जो गिलगित-बाल्टिस्तान में पैरा जंप की कोशिश कर रहा है.
यहां तमाम दर्शक बैठे हैं और इस प्रदर्शन की कमेंट्री चल रही है. लेकिन वीडियो में आगे जो होता है वो जबरदस्त है.
दरअसल, लैंड करने की कोशिश करता कमांडो वीआईपी दर्शकों के बीच ही जा गिरता है और कई लोग घायल हो जाते हैं.
लोग उसे संभालकर उठाते हैं और कहते हैं बच गया बच गया.
@FrontalForce नाम के ट्विटर पेज से ये वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर मजे लेने गए.