पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान दो गेस्ट आपस में ही भिड़ गए. इनके बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर बहस हो रही थी.
इनमें कुर्ते वाला शख्स बोलता है कि इमरान खान 'जूते चाटकर' यहां तक आया है. उसने सारी उम्र यही काम किया है.
इसके बाद ये शख्स इमरान खान को गालियां देने लगता है. जिस पर दूसरा शख्स उठता है और उसे पीटना शुरू कर देता है.
जब दोनों एक दूसरे को पीटते हैं, तभी चैनल पर मौजूद लोग आकर इनका झगड़ा सुलझाने की कोशिश करते हैं.
वीडियो को ट्विटर पर gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अभी तक 46 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है.
लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसे सैकड़ों लोगों ने लाइक और रीट्वीट भी किया है.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'मेरी दिली तमन्ना पूरी हो गई, डिबेट के साथ साथ घूंसे.' लोग खूब मजाकिया कमेंट कर रहे हैं.
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तानी न्यूज चैनल के डिबेट स्टैंडअप कॉमेटी शो की तरह हैं.' तीसरे यूजर ने कहा, 'बेकार कैमरामैन, लड़ाई रिकॉर्ड नहीं की.'