02 Jan 2025
भारत के सबसे महंगे घरों की बात करें तो आपके दिमाग में मुकेश अंबानी का एंटीलिया या शाहरुख खान का मन्नत आएगा.
z
Pictures Credit: Mo Vlogs Youtube
लेकिन क्या आपने कभी पाकिस्तान का सबसे महंगा घर देखा है? सोशल मीडिया पर एक ऐसे घर की चर्चा हो रही है, जिसे पाकिस्तान का सबसे महंगा घर बताया जा रहा है.
जिसे पाकिस्तान का सबसे महंगा घर बताया जा रहा है, वो रॉयल पैलेस हाउस है. यह इस्लामाबाद के गुलबर्ग इलाके में है, जिसकी कीमत 1.25 बिलियन रुपये है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घर को शाही थीम पर डिजाइन क्या गया है. एक यूट्यूबर ने इस घर का एक वीडियो बनाया है, जिसमें घर की लग्जरी को दिखाया है. इसमें कुल मिलाकर लगभग 10 बेडरूम और 9 बाथरूम हैं.
अंदर का नजारा कुछ ऐसा है जिसे देख लोगों की आंखें फटी रह जाएंगी. इस शानदार घर में पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह है, जहां महंगी से महंगी गाड़ियां खड़ी रहती हैं.
दावा किया जा रहा है कि इस घर में हरे-भरे आउटडोर हैं जिनमें अमेरिका से ताड़ के पेड़, मोरक्को से फैंसी लाइट पोल और एंट्री गेट पर थाई स्टाइल के पानी के फव्वारे हैं.
10 बेडरूम वाले इस आलिशान घर में स्विमिंग पूल, जिम और प्राइवेट थिएटर जैसी सुविधाएं हैं. ये वीडियो Mo Vlog ने बनाया है.
इस घर में वॉशरूम की टॉवल से लेकर कार्पेट तक, हर चीज ब्रांडेड है. हालांकि इस घर का मालिक कौन है, इसकी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है.
Pictures Credit: Mo Vlogs Youtube