पाकिस्तान की पीटीआई पार्टी के सांसद आमिर लियाकत अपनी तीसरी शादी को लेकर फिर चर्चा में हैं.
आमिर की बीवी दानिया ने उनसे तलाक मांगा है और इसके लिए कोर्ट में अर्जी दायर की है.
इसके बाद आमिर ने दानिया को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.
दानिया शाह ने आमिर पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. दानिया ने कहा, 'वो जैसे टीवी पर दिखते थे, वैसे बिल्कुल भी नहीं हैं. वो शैतान से भी बदतर हैं.'
मीडिया को दिए इंटरव्यू में दानिया ने कहा, 'इसने मेरे पर बहुत जुल्म किए हैं. इसने दो-चार दिन मुझे कमरे में बंद कर रखा. खाना टाइम पर नहीं देता था.'
दानिया ने कहा, 'अगर कल को मुझे या मेरे परिवार को कुछ भी हुआ तो इसका जिम्मेदार आमिर लियाकत ही होगा.'
आमिर लियाकत भी अब अपने बचाव में खुल कर आ गए हैं.
उन्होंने दानिया का आडियो टेप जारी करते हुए उसका किसी दूसरे युवक के साथ अफेयर का आरोप लगाया है.
आमिर ने दानिया को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है.
आमिर ने इसी साल फरवरी में अपने से 31 साल छोटी दानिया से तीसरा निकाह किया था.
दोनों के रोमांटिक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.