जहां जाती हैं ये PAK सांसद, टिक जाती है सबकी नजर

22 February, 2022

पाक के PML-N की उपाध्यक्ष मरियम नवाज की खूबसूरती और सादगी के लोग कायल हैं.

वो जहां भी जाती हैं, लोगो की नजरें उन पर ठहर जाती हैं.

मरियम अपने गजब के फैशन सेंस और स्टनिंग आउटफिट के लिए भी जानी जाती हैं.

पिछले साल अपने बेटे जुनैद की शादी में भी उन्होंने अपने कपड़ों से खूब चर्चा बटोरी थी.

हाल ही में मरियम ने PML-N MNA सानिया आशिक की शादी में शिरकत की.

यहां भी अपने गॉर्जियस लुक से उन्होंने सारी लाइमलाइट ले ली.

मरियम ने सुर्ख लाल रंग का सूट पहन रखा था. साथ में उन्होंने हेयरलूम ज्वेलरी कैरी की थी.

अपने लुक को उन्होंने प्योर ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कंप्लीट किया था.

जूड़े और लाइट मेकअप में मरियम का ये लुक हर तरफ छाया रहा.

48 की उम्र में भी मरियम अपनी फिटनेस और स्टाइल से सबको चौंका देती हैं.

ट्रेंडिंग की खबरें पढ़ें यहां...